
प्रवीण शर्मा @ तेना शेरगढ़
पूरे विश्व मे फैल रही कोरोना वायरस अब गंभीर समस्या के रूप में सामने आ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 22 मार्च को सवेरे 7 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू लगाया और सभी को अपने अपने घरों ने रहने की हिदायत दी। तेना सरपंच बुधाराम और शिक्षाविद भगवान सिंह तेना ने आइसक्रीम, पानी पतासे के ठेले और सब्जियों की दुकाने सहित कई दुकानें और ठेले बन्द करने का अनुरोध किया है।

साथ ही ग्रामवासियों ने भी सरकारी आदेश का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहें और दुकानें बंद रही। अन्य दिनों में गावँ में काफी रौनक नजर आती है लेकिन 22 मार्च को दिनभर सन्नाटा रहां। गांव में पुलिस प्रसाशन ने भी ग्रामवासियों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी। प्रधानमंत्री के कहे अनुसार लगभग सभी ग्रामवासियों ने 5 बजे एक साथ थाली , ताली, घंटी और शंख बजाकर देश की सुरक्षा में खड़े डॉक्टर, आर्मी, पुलिस एवं अन्य सभी का अभिवादन किया।