फलोदी प्रशासन की सक्रियता के बावजूद भी नहीं मान रहे हैं लोग

रामावतार बोहरा की रिपोर्ट

फलोदी प्रशासन की सक्रियता के बावजूद स्थानीय लोग करोना महामारी को हल्के मे ले रहे है ये आमजन के लिए भारी पड सकने का सन्केत दे रहा है। अस्पताल व बाहर लोगों का जमावड़े से चि.एव.स्वास्थ्य प्रशासन व कर्मचारी भी बार बार लोगों को अकारण नहीं आने की हिदायतें देकर खदेड़ रहे है।
दुकाने बन्द है दवाओं व आवश्यक सामग्री को छोड़ .
मगर आवाजाही व घरों मे माता पिताऔ का नियंत्रण नहीं होने से बच्चे आम सडको पर खुले मे खेल रहे है.
इस पर सँवाददाता ने शहर का भ्रमण करने पर पाया की भले ही पुलिस प्रशासन थाने व पालिका चौराहे पर तैनात हो मगर स्टेशन चौराहे से भैय्या नदी बाजार तक मात्र एक आर.एसी . के अलावा इका दुका पहरी नजर आया ।

एक ओर जहाँ एडीएम हाकम खाँ स्वयं शहर सहित समूचे क्षैत्र मे घुमकर उचित कार्यवाही एवँ दिशानिर्देश देते हुए फलोदी को महामारी से बचाने के साथ आमजन को भी कोई परेशानी नहीं हो मे लगे हुए है।
दुसरी ओर शहर मे कोई भूखा न रहे इस लिए भी भामाशाह व सेवाप्रेमी लगे हुए हैं।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.