की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण सिंह लोड़ता

चामू- क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता में बहार से आए लोगो की मेडिकल टीम द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की गई। इसी दौरान चामू से डॉ. कृतेष शर्मा, जीएनएम मुकेश,लेब टेकनिसीयन स्वरूप सिंह,anm लक्ष्मी शर्मा,सरपंच भवर लाल,ग्रामविकास अधिकारी दिनेश,ग्रामिण रिड़मल सिंह,प्रवीण सिंह, जेठू सिंह,श्याम सिंह,बजरंग लाल,सहित blo लोग उपस्थित थे। सरपंच भवर लाल ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया की हमे एक झुंड में खड़ा नही होना चाहिए।

घर से बाहर निकलते समय मुँह पर मास्क लगाना चाहिए। जो भी लोग बहार से पूना, गुजरात,महाराष्ट्र, बैंगलोर, मुम्बई, सहित अन्य राज्यो से आने वाले लोगो की जानकारी तुरत बीएलओ के पास दे। ताकि उनकी मेडिकल टीम द्वारा जांच कराई जाए।इसी के साथ 65-70 लोगो सहित 2 महिलाओ को भी जांच किया।