की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण सिंह लोड़ता

चामू– पंचायत समिति चामू के नवीन ग्राम पंचायत लोड़ता रामसर में सरपंच कमला भादू ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसी दौरान पूर्व सरपंच कोजराज सिंह,पूर्व प्रधान सुमेर सिंह,ग्रामविकास अधिकारी दिनेश पटेल की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। सरपंच कमला ने इसी दौरान ग्रामीणों को बताया कि आज से में इसी नवीन ग्राम पंचायत को अपना घर समझकर काम करूँगी। कोई भी विकास कार्य मे कसर नही छोडूंगी। ओर भी कुछ विकास कार्यो की बात करते हुए। सभी को धन्यवाद दिया। इसी दौरान रामसर के वार्ड पंच पप्पू राम,पेम्पा देवी,सुवदेवी,बाबूराम, सुजा राम,ओमप्रकाश, भजन लाल सहित कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।।