कोई भूखा ना रहे इस लिए सबको दे रहे आवश्यक साम्रगी
रामावतार बोहरा की रिपोर्ट

फलौदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा भारतवर्ष को कोरोना महामारी से बचने के लिए इक्कीस दिन के लाँकडाऊन के आह्वान के चलते एक ओर जहाँ स्थानीय प्रशासनिक तन्त्र चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य, पुलिस सफाई सहित सभी आवश्यक सेवाएं सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं ।वही दुसरी ओर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास भी समाजसेवी भामाशाहों व स्वयं सेवको के साथ गरीब कमजोर एवँ असहाय लोगों को भोजन आदि मुहैया करवाने मे लगे हुए हैं तो दुसरी ओर फलोदी की पहली समाजसेवी महिला होगी श्रीमती प्रेमलाल पँचारिया आपने समाजसेवी भामाशाह जेठमल पँचारिया एवँ सुपुत्र पवन पँचारिया के साथ उन परिवारों तक पहुंच कर घरेलू आवश्यक सामग्री आटा ,दाल,चाय,चीनी, चावल नमक मिर्ची. तेल,आदि उपलब्ध करवाने मे लगे हुए हैं.

फल़ोदी मे कहावत चरितार्थ हो रही है कि जिसका कोई नहीं उसका दयानिधान शहर के अलावा अन्य राज्यों से आये सैकडों परिवार मजदूरी कर पेट परिवार का भरणपोषण करने वाले खुले आसमान के निचे एवँ बबूल की झाडियों के निचे जीवन वसैरा करने वालों तक जेठा भा परिवार पहुंच कर मानवीय सेवा मे समर्पित हैं ।

अब तक सैकडों परिवारों को सामग्री उपलब्ध करवने के साथ ही उने समक्ष बनाने की समस्या को समझते हुए शनिवार से सब्जी पुडीयाँ बनाकर पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। भामाशाह जेठमल पँचारिया के साथ जेठाराम प्रजापत एवँ जितेंद्र जोशी सहित स्वास्थ्य सेवको की टीम लगी हुई हैं।