
विश्व में चल रही कोरोना महामारी को लेकर लोगों को निशुल्क मास्क बनाकर दे रहे हैं ।घरों में सभी सदस्य मिलकर लोगों के लिए जनहित में नि:शुल्क बनाकर दे रहे है राजू राम कूकना ने बताया कि जोधपुर जिले के सालवा कला गांव में व आस पास के गांवों में नि:शुल्क वितरित किये जायेगे ये मास्क बाजार में मंहगे होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता राजू राम कूकणा ने निर्णय लिया कि अपने घर के सदस्यों से बनाकर जनता व कर्मचारियों को जो ड्युटी पर है उनको बाटें जायेगे।

आज सालवा कला गांव में जनता को निशुल्क मास्क वितरित व जागरूकता का कार्यक्रम चल रहा है जैसे ही बाजार में कोई बिना मास्क दिखता है तो उसके मास्क लगा रहे है उसी के साथ मे उनको घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है।