
फलोदी रामावतार बोहरा की रिपोर्ट
फल़ोदी कोरोना महामारी को एक ओर जहाँ केंद्र, राज्य सरकारों से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवँ स्वास्थ्य विभाग आमजन को बचाने के हरसंभव प्रयासों के विपरित लोगों का सडको गली मौहल्लों मे आवागमन इन्तज़ार कर रहे हैं पुलिस के डण्डे व प्रशासन के शक्तायी की।

सँवाददाता द्बारा स्थानीय पुलिस व प्रशासन से कडे कदम उठाने की आवश्यकता बताई जा रही है।
हालात चाहे उपखंड कार्यालय के पास सब्जी ठेलों के जमावड़े पर हो चाहे रेलवे स्टेशन चौराहे से लेकर आम सडकों ,गली, मौहल्लों के पुलिस की वाहन को सपाट से आते जाते नजर आती है मगर लोगों को महामारी हो चाहे पुलिस का भय नजर ही नहीं आ रहा हैं। जबकि कई लोग दुकानों व घरो के आगे ताश के पते खेलकर लाँक डाऊन की ध्वजियाँ उडा रहे हैं।