
निर्मल जैन /की लाइन टाइम्स न्यूज़ ।
विश्व में चल रही कोरोना महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लॉक डाउन के चलते कोई गरीब भूखा नहीं रहे यह देखते हुए भामाशाह ने गरीबों को राशन सामग्री के पैकेट बनाकर दिए।
ग्राम पंचायत सोमेसर में सरपंच लिखमाराम ग्राम पंचायत सहायक भूराराम, जोग सिह, प्रताप दान, समाजसेवी जितेंद्र जैन, हिम्मत मल खत्री,व युवा साथियों के आर्थिक सहयोग से राशन सामग्री गरीब परिवारों में वितरण की तथा सरपंच लिखमाराम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव मदद की जायेगी। और सबको घर में रहने के लिए हिदायत दी गई और कहा कि सरकार के लॉक डाउन का पालन जरूर करें। और बिना वजह बाहर ना निकलने के लिए प्रेरित किया ।इस महामारी को मिटाने के लिए हम सबका साथ सरकार को जरूरी है।