
अमर यादव@बालेसर ।
आर्थिक रुप कमजोर अहसहाय परिवारों को धीरपुरा के भामाशाहों ने राहत सामग्री बांटी।
बालेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा के अहसहाय परिवारों को भामाशाहो ने राशन सामग्री के किट वितरित किये । राशन सामग्री मे प्रत्येक परिवार को पांच किलो गेहूं का आटा,एक लिटर तेल,एक किलो मिक्स दाल,दो किलो हरी सब्जी,लाल मिर्च,हल्दी,धनिया एंव नमक आदि सामग्री वितरण की गई इस मौके पर धीरपुरा सरपंच गोविंद राम यादव,उप सरपंच गोपाल सिह,वार्ड पंच बुलिदान सिंह, पत्रकार अमर यादव,पूर्व उपसरपंच जबर सिह,पंचायत सहायक गोपाल सिंह,ग्रामीण सालम सिंह,जगमालसिंह,गिरधर सिंह जसाराम सहित अन्य लोगो ने घर घर जाकर अहसहाय परिवारो को राहत सामग्री बांटी।