
अमर यादव@बालेसर।
आर्थिक रुप कमजोर अहसहाय परिवारों को सेखाला के सरपंच श्री मति प्रेम कंवर के मार्गदर्शन में व समस्त भामाशाहों की तरफ से राहत सामग्री बांटी।
बालेसर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेखाला के अहसहाय परिवारों को भामाशाहो ने राशन सामग्री के किट वितरित किये । राशन सामग्री मे प्रत्येक परिवार को पांच किलो गेहूं का आटा,एक लिटर तेल,एक किलो मिक्स दाल,लाल मिर्च,हल्दी,धनिया,2 किलो चीनी ,चाय एंव नमक आदि सामग्री वितरण की गई इस मौके पर सेखाला सरपंच प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौड़ ,उप सरपंच गंगा राम मेगवाल ,वार्ड पंच नेमीचंद सोनी , भामाशाह पपुराम दमामी ,आम सिंह ,भंवर सिंह,ग्रामीण जालम सिंह ,चंद्रवीरसिंह,देवेंद्र सिंह ,दीपा राम सहित अन्य लोगो ने घर घर जाकर अहसहाय परिवारो को राहत सामग्री बांटी।