जोधपुर /देवाराम मेघवाल

लोहावट तहसील मुख्यालय से मात्र 5-6 किलोमीटर दूर शिवपूरी ग्राम रेलवे फाटक के पास स्थित सरकारी टयूबवेल के कर्मचारी हीराराम द्वारा समय पर नलकूप का संचालन ठीक नहीं किया जाता है नलकूप स्टार्ट करके वहां से चला जाता है,जिससे लकड़ी की लगी कैप खुल जाती है, और पानी वर्थ ही बहता रहता है जिसे घंटो बाद आम जनता द्वारा ठीक किया जाता है।

हीराराम द्वारा जनता के साथ पक्षतापूर्ण व्यवहार किया जाता है अपने मिलने वाले व रसूखदारों वालों को पानी सप्लाई दी जाती है, बाकी गरीब जनता को वचित रखा जाता है l जिससे आम जनता 4-5 किलोमीटर दूर तक रेलवे ट्रेक पार करके कठिनाई से स्टेट हाइवे न.61 पर से घड़ो से पानी लाने को मजबूर है, ।
जिससे कभी भी दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है । शिवपुरी ग्राम के अति पिछड़े इलाके मेघवालो की ढाणी स्थित 20-25 ढाणीयों में पीने के पानी की भारी किल्लत है, लॉक डाउन के चलते टेंकर वाले मुहं मांगे पैसे मांगते गरीब व बेरोजगार जनता इतने महंगे दामो पर पानी नहीं खरीद सकती ।
इन परेशानीयों के चलते ग्रामीणों ने लोहावट तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी से दूरभाष पर बात की व जरिये वाट्सअप के ज्ञापन उन्हें भेजा।