
फल़ोदी .कोरोना वायरस की महामारी को लेकर अब तक केन्द्र व राज्य सरकारों के दिशानिर्देश एवँ गाईड लाईन के अनुसार स्थानीय प्रशासन ,पुलिस व चि एवँ स्वास्थ्य विभाग की तत्परता एवँ जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी भामाशाहों, स्वयं सेवकों द्बारा की जा रही निस्वार्थभाव सेवा के चलते फलवृद्धिका लटियाली नगरी फल़ोदी, उपखंड बाप,लोहावट अभी तक सुरक्षित की जानकारी है. वहीं दुसरी ओर सेवाओं का क्रम जारी है स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से वार्ड इक्कतीस मे महेश व्यास द्बारा भेजे गये खाद्यान्नों के किट पार्षद कुन्जबिहारी बोहरा द्बारा बाहरी परिवारों को उपलब्ध करवाये गये. वहीं पवन ,जेठमल पँचारिया द्बारा तैयार भोजन के पैकेट पहुँचने का क्रम जारी है।

उधर क्षैत्रिय विधायक पब्बाराम विशनोई द्बारा सर्वप्रथम इस महामारी से बचाव को लेकर मास्क व सैनेटाईजर की कमी एवँ आपाधापी को गम्भीरता से लेते हुए तुरंत विधायक विकास कोष से एक लाख रु.की राशि स्वीकृति जारी करने के साथ ही स्थानीय जिला अस्पताल की आवश्यकता महसूस करते हुए वेन्टीलेटर खरीद कर फलोदी राजकिय अस्पताल मे भिजवाने हेतु पन्द्रह लाख रु कीराशि स्वीकृति की अनुशंसा जोधपुर जिला कलैक्टर प्रकाश राजपुरोहित को शनिवार को ही भेज दी है। वहीं समूचे विधानसभा क्षैत्र मे सँगठन एवँ निजी सुत्रो से सम्पर्क बनाये हुए स्वयं उन परिवारों तक पहुंच रहे है और जिन्हें सेवा की आवश्यकता महसूस होती है।