
जोधपुर । उपखंड क्षेत्र शेरगढ़ के ग्राम पंचायत देवराजगढ़ की महिला सरपंच चंद्रकंवर अपने क्षेत्र में ढाणी ढाणी घूम कर कोरोनावायरस से बचाव के लिए ग्रामीणों को जानकारी देते हुए घर-घर सर्वे किया। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी तेज सिंह सारण ने मास भी बांटे और गांव की ढाणियों में रह रहे महिला पुरुषों को हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों में ही रहे तथा जरूरी काम से बाहर या सामान लाने के लिए कहीं जाना हो तो मुंह पर मास्क लगाए रखें।

इस दौरान सरपंच चंद्रकवर, सरपंच प्रतिनिधि सुमेरसिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी तेजसिंह, पटवारी लकदान, पंचायत सहायक जालमसिंह, प्रकाशसिंह व रतनसिंह मौजूद थे।