
अमर यादव@बालेसर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत देडा़ में सरपंंच की अपील पर ग्रामीणों एवं भामाशाहो ने आगे आकर क्षैत्र के बेरोजगार दिहाड़ी मजदूरों के साथ अहसहाय परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। जरूरतमंद 60 परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान प्रकाश,ग्रामीण भोम सिंह,आम सिंह,सवाई सिंह, इंद्र सिंह,भोमराज,जसवंत सिंह, गोपाल सिंह,जयकिशन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।