
की लाइन टाईम जिला मुख्य संवाददाता सरूप प्रजापत
बाड़मेर । तहसील मुख्यालय गिड़ा पर बायतु एसडीएम विवेक व्यास, गिड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी बाबल, तहसीलदार शिवजीराम बावरी, गिड़ा पूर्व सरपंच पुनमा राम घाट, गिडा सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह, सरपंच प्रतिनिधि जालाराम थोरी, गुलाब सिंह, प्रेम सिंह विदा, कालू भारती, बाबू राम मेघवाल आदि गांव के लोगों ने गिड़ा मुख्यालय को सेनीटाइज किया ।