शिवपुरी में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

देवाराम मेघवाल/की लाइन टाइम्स न्यूज़

जोधपुर/ लोहावट तहसील के ग्राम शिवपुरी मेघवालों की ढाणी में पिछले 3-4 माह से पीने के पानी की समस्या को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन देवड़ा मौके पर पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होने देखा की ग्रामीण इलाके मे पीने के पानी भयंकर कमी हैं। आने वाली गर्मी के सीजन को देखते हुए जल्द ही समस्या का स्थाई समाधान करने की बात की, ट्यूबवेल संचालक हीराराम को समय पर पानी की सप्लाई नियमित रूप से देने व पाइप लाइन को दुरुस्त कर संकट की घड़ी में पेयजल व्यवस्था को सुचारू रुप से बनाए रखने के लिए कहां । सरपंच प्रकाश प्रजापत व समाजसेवी रामसुख ढाका ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को हर सम्भव सहायता का पूर्ण विश्वास दिलाया, की हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जनता जल योजना के पंवारो की ढाणी नलकूप संचालक छोटराम को नियमित रूप से नलकूप संचालन व देखरेख करने के लिए हिदायत दी, ताकि लाक डाउन की स्थिति में जनता को परेशान ना होना पड़े ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.