
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर।अवैध मादक पदार्थों स्मेक माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत बालेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने एक लग्जरी कार (क्रेटा) से 1 किलो 900 ग्राम अफीम दूध के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया ।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशों के अनुसार बालेसर थानाधिकारी दीप सिंह मय पुलिस जाब्ते द्वारा मीठी बेरी सरहद के पास नेशनल हाईवे 125 पर नाकाबंदी के दौरान वाहनों की संघन तलाशी ली जा रही थी।
तभी एक लग्जरी वाहन (क्रेटा) आरजे 19 सीएफ 5387 को रुकवा कर तलाशी लेने पर चालक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने लगी वहीं चालक हड़बड़ाहने लगा,जिसको लेकर पुलिस द्वारा वाहन की संघन तलाशी लेने पर 01 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध मिला, वाहन चालक जगा राम पुत्र आदू राम,जाति जाट,आयु 27 वर्ष,पेशा खेती,निवासी कनोडिया महासिंघ,थाना देचू-जोधपुर को गिरफ्तार किया गया वहीं वाहन को पुलिस ने जप्त किया।
उक्त कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।