
मालाराम जाणी ::जिला रिपोर्टर जोधपुर :::-मतोडा:-कोरोना महामारी एंव लॉकडाउन चलते आमजनता को राहत प्रदान करने एंव राजस्थान के मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत के उदेश्य “राजस्थान में कोई भुखा न रहें” में सहयोग प्रदान करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आसूलाल जोशी के सानिध्य में जोशी परिवार द्वारा 2000 किलो खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर उप तहसील मुख्यालय मतोडा में भीलों के बास, मेघवालों के बास, हरीजन बस्ती, जोगीयों की ढाणीया, दमामीयों के बास, गरूओं, लवारों तथा गवारीयों को करीब 200 परिवारों को बापीणी तहसीलदार उस्मान खा, मतोडा नायब तहसीलदार भवंरलाल कुम्हार, मतोडा थानाधिकारी नेमाराम इनणिया की मौजूदगी में राशन किट वितरीत किये गये। इस दौरान मतोडा के निर्वतमान सरपंच प्रतिनिधी पुखराज मेघवाल, औसियां खंड के सप्तऋषि ब्राम्हण महासभा के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राजस्थान उच्च न्यायालय के अतिरिक्त राजकिय अधीवक्ता दिनेश कूमार जोशी, पूर्व वार्डपंच राजूराम गर्ग, पूर्व वार्डपंच सुरजाराम मेघवाल, समाजसेवी मुकेश जोशी, निवर्तमान वार्डपंच मगाराम मेघवाल, खीयाराम भील, प्रेमाराम भील, बन्नेसिंह पीडियार, मिश्रीलाल लौहार, हडमानाराम भील, माधाराम भील, दुर्गाराम मेघवाल, मूलसिंह तंवर, एडवोकेट कमलेश जोशी, पत्रकार श्रवण जोशी, विजय जोशी, श्याम जोशी, पारस जोशी, करण जोशी, देवीप्रसाद जोशी, पवन जोशी, गुलाबसिंह पीडीयार, भोमाराम मेघवाल, प्रहलादराम मेघवाल आदि समाजसेवको ने घर-घर जाकर जरूरतमंदो को राहत सामग्री वितरण करने में सहयोग प्रदान किया।

राज्य सरकार व कलेक्टर के निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककरालानाडा, मोटानियानगर में क्वारटाईन सेन्टर की शुरुआत की गई।
प्रधानाचार्य जयप्रकाश विश्नोई ने बताया कि सेन्टर पर प्रथम दिन कुल 70 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है,।
इन समस्त साथियों के लिए भोजन व अन्य सुविधा की व्यवस्था भामाशाहो की तरफ से की जानी हैं। इसी क्रम में पूर्व सरपंच हरलालराम जाणी की तरफ से दाल,आटा, सब्जी, लहसुन, प्याज आदि सप्रेम भेट व निरन्तर सेन्टर चलने तक सहयोग का आश्वासन दिया। इसी प्रकार अनेक भामाशाह भी सहयोग कर रहे हैं।