
फलोदी क्षैत्रिय विधायक पब्बाराम विशनोई द्बारा कोरोना महामारी के बचाव को लेकर लगातार ग्रामीण क्षैत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों के बिच पहुंच कर सुख दुख मे भागीदारी निभाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश को युवाओं के माध्यम से अपनी सुरक्षा अपने हाथ बनाये रखने का आह्वान किया ।विधायक विशनोई द्बारा प्रशासन द्बारा भीँयासर,भोजासर मे बनाये गये आईसोलेट सेन्टरों का निरिक्षण करते हुए देश के हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर उठाये कदमों की दुरद्रस्टी का परिचय बताया।