गेहूं वितरण के समय उचित दूरी रखना अनिवार्य :राठौड़

की लाइन टाइम्स न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण सिंह लोड़ता चामू- क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता कस्बे में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गेंहू का वितरण किया जा रहा है। जिसे लोड़ता ग्राम सेवा सहकारी समिति से प्राप्त किया जा सकता है।समिति के मैनेजर लक्मण सिंह राठौङ ने बताया कि गेहूं प्राप्त करने के लिए पंजीकरण धारक अपना राशनकार्ड अवश्य साथ लेकर आए।वहीं कोरोना संक्रमण के चलते गेंहू वितरण के समय अपने उचित दूरी का विशेष ध्यान रखे।

इसी दौरान लोड़ता अचलावता सरपंच भवर लाल जाणी ने ग्रामीणों को बताया यदि आपने नियम तोड़े तो आपके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। इसी दौरान रामसर सरपंच जनप्रतिनिधि कमला भादू, युवा नेता प्रवीण सिंह देवराज,ग्रामविकाश अधिकारी दिनेश पटेल,जगमाल जी,खुशाला राम देवासी,सवाई सिंह,सुमेरा राम माचरा,भिंया राम सैन, सहित कई लोग मौजूद थे।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.