ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर।

शेरगढ़ विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा मे शुक्रवार को भामाशाहों के सहयोग से राशि एकत्रित कर सौ परिवारों को राशन सामग्री के किट बांटे गए।
राशन सामग्री के किट पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठोड़,ब्लॉक अध्यक्ष दुर्जन सिंह राठौड़,एसडीएम महावीर सिंह जोधा,वृताधिकारी वृत बालेसर राजूराम चोधरी,प्रयाग सिंह भाटी,अक्षय शर्मा,सरपंच गोविंद राम मेघवाल,उपसरपंच गोपाल सिंह भाटी,पूर्व उपसरपंच करनसिंह राठोड़,राणीदान सिंह, वार्ड पंच प्रतिनिधि बुलिदान सिंह, समाजसेवी करन सिंह, सालम सिंह,जगमाल सिह पूर्व वार्ड पंच गिरधर सिंह,पंचायत सहायक गोपाल सिंह,वार्ड पंच सवाई सिह सहित गांव के मौजिज लौगो की उपस्थिति मे सौ अहसहाय परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए गए।
राशन सामग्री मे दस किलो गेहूँ का आटा,दो किलो शक्कर,पाव चाय पत्ती,एक लिटर तेल,एक किलो मिर्ची पाउडर,आधा किलो धनियां,पाव हल्दी,आधा किलो मिक्स डाल,नमक थैली,एक किलो आलू वितरित किए।