रामावतार बोहरा की रिपोर्ट फलोदी.
सरकार के नियमों के पालन किये बिना लगी बैंकों के आगे भीड़

फल़ोदी । कोरोना महामरी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्बारा लाँक डाऊन के अग्यारह वेँ दिन भी गाईड लाईन के अनुसार दवाइयों, किराणा, दुध सब्जियों की दुकानों के अलावा अन्य व्यापार बन्द हैं। शहर की मुख्य सडको को छोड़ छुटपुट आवागमन के अलावा सन्नाटा पसरा हुआ है वही दुसरी ओर बैकिंग सेवाओं मे बैक आँफ बडौदा, यूको बैंक. आई सी आईसी सहित अन्य बैको एवँ ईमित्र सेन्टरों के आगे वृद्धावस्था, विकलांग ,बीपीएल आदि परिवारों को राज्य एवँ केंद्र सरकारों द्बारा जारी मासिक पेन्शन. आदि खातो मे जमा राशि निकालने वालो की मुख्य रुप से महिलाओं की लम्बी कतारे छोटे छोटे मासूम बच्चों के साथ बैकों के बाहर भीड मे अपनी बारी का इन्तजार करती नजर आ रही थी।

जहाँ महामरी से बचाव की गाईड लाईन एक दुसरे मे दुरी बनाये रखना न ही किसी ने पालन किया व नही कोई गाईड करने वाला था।
