
अमर यादव@बालेसर। सेखाला ब्लॉक के संगम राजिविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति के गोसाई बाबा एसएचजी की महिला की लीला देवी मेघवाल ने कपड़े के सौ मास्क बनाकर निशुल्क महिलाओं में बांटकर कोराना से बचने की सलाह दी।
समाजसेवी गोविंद राम मेघवाल ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लीला देवी मेघवाल ने लोक डाऊन के दौरान अपने घर पर कपड़े के सौ मास्क बनाकर महिलाओं को निशुल्क बांटे ।
महिलाओं को हाथो की साफ सफाई रखने एंव मास्क पहनने की सलाह दी ।वहीं दिन में हर बीस मिनट बाद साबुन से हाथ धोने,घर में साफ सफाई रखने के साथ घर मे रहने की सलाह दी।