
फलौदी । कोरोना महामारी को लेकर एक ओर गरीब ,कमजोर, असहाय एवँ आये हुए बाहरी मजदूर परिवारों की अनेक सेवाभावी भामाशाह दीन को दीनदयाल समझकर समर्पित सेवाएं दे रहे हैं।वहीं दुसरी ओर कल कामदा एकादशी के महात्म्य का लाभ उठाते हुए गौ सेवा प्रेमीजनों के द्बारा सैकडों मण हरी सब्जी काकडी, घीया. टमाटर. गौभी ,गुड,पशु आहार, लापसी बनाकर खुले मे विचरण करने वाले गौवंश को एवँ कुतो को रोटियां खिलाकर पुण्य का लाभ उठाया गया।
पिछले पन्द्रह दिन से नियमित खाद्यान्न सामग्री.भोजन आदि की लगातार तार सेवा मे समर्पित श्रीमती प्रेमलता ,जेठमल,पवन पँचारिया के अलावा प्रमुख रुप से सेठ प्रमोद अग्रवाल जयपुर ,राधाकृष्ण मन्दिर के महँत स्वामी दयानंद गिरी जी महाराज, तेजाराम सियोल,पप्पुभाईचश्मे वाला, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलिप शर्मा, हरिश छगाणी, टीम तो दुसरी ओर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास ,उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा. अपर जिलाकलैक्टर हाकम खाँ के सद्प्रयासों से कोई भी भूखा न रहे।