
डी.आर.धांधल की रिपोर्ट-
जोधपुर। जिले के उपखंड क्षेत्र शेरगढ की सेतरावा सीएससी व चिकित्सा प्रभारी डॉ मांगीलाल सोनी व रैपिड रिस्पांस टीम ने सोलंकियातला, पदमगढ़, बापूनगर, सूर्योदयनगर, चौरड़िया,पदमपुरा व रायसर के वैलनेस सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। वैलनेस सेंटर में भर्ती मरीजों की जांच के दौरान सभी स्वस्थ मिले।

साथ ही कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए हिदायत देते हुए सेंटर में भर्ती मरीजों को उचित दूरी बनाकर रहने को कहा। वैलनेस सेंटर में व्यवस्था से सोनी संतुष्ट नजर आए। सभी वैलनेस सैंटरो से 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज करके होम आइसोलेशन पर भेजा गया। इस दौरान डॉ मांगीलाल सोनी, लैब टेक्नीशियन गिरधारीराम लवा, कार्मिक खेतसिंह, अध्यापक मदनसिंह, लच्छाराम, मिश्राराम व एएनएम आभासिंह आदि मौजूद थे।