ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

बालेसर ।सेखाला ब्लॉक के संगम सीएलएफ की डेटा एंट्री सखी ममता सांखला एंव आजाद सीएलएफ की सीसी पूजा इन दोनो ने मिलकर अपने घर पर कपड़े के करीब दो सौ मास्क तैयार कर गरीब महिलाओं में निःशुल्क वितरण किये।समाज सेवी गोविंद राम मेघवाल व देवेंद्र परिहार ने बताया की इसी तरह से सेखाला बावड़ी की नोजी देवी मेघवाल भी अपने घर पर कपडे़ के मास्क तैयार कर महिलाओं मे निशुल्क बांट रही है। कोरोना महामारी से बचाव हेतू महिलाओं को जागरूक करते हुए उनसे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे बार-बार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने की सलाह दी गई।
समूह से जुड़ी महिलाओं ने अब तक इतने मास्क बांटे

सेखाला ब्लॉक में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा संचालित स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा अब तक 2000 मास्क तैयार कर निःशुल्क वितरण किये जा चुके हैं।

बाबूलाल मीणा
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद सेखाला (जोधपुर)