ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतसर में एक किसान की पालतू गाय ने दो बछडो़ को एक साथ जन्म दिया ।
क्षेत्र में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लोक डाउन चल रहा है जिसके चलते पशुपालक ने अपने बछडो़ का नाम एक का कोराना तथा दूसरे का कोविड रखने का फैसला किया है।
समाजसेवी रतन सिंह जैतसर ने बताया कि क्षेत्र के किसान भोम सिंह के घर एक पालतू गाय ने आज दो बछडो़ को जन्म दिया जो वास्तव में एक अद्भुत दृश्य है क्योंकि अधिकतर गाये एक ही बछड़े को जन्म देती है,इस बात को लेकर गांव की ढाणी-ढाणी में चर्चाए भी हो रही है,वहीं भोम सिंह ने दोनों बछड़ों का नाम एक का नाम कोराना तथा दूसरे का कोविड रखने का फैसला किया तथा कहा कि हम दोनों बछड़ों को आज से हमेशा इसी नाम से पुकार कर बुलाऐगे।