रामावतार बोहरा की रिपोर्ट

फलोदी कोरोना महामरी को लेकर स्थानीय प्रशासन द्बारा लाँकडाऊन की पालना को लेकर एक ओर जहाँ भामाशाहों एवँ समाजसेवीयोँ के सहयोग से लगातार सराहनीय सेवाओं का क्रम जारी है वही बचाव को लेकर जारी गाईड लाईन के अनुसार समूचे बाजार बन्द है मगर सोमवार एवँ मँगलवार को हमारे सँवाददाता द्बारा मुख्य सब्जीमंडी, जवाहर प्याऊ, से उपखंड अधिकारी निवास के आगे ,कोर्ट परिसर के आस पास, एसबीआई बैक, यूको बैंक, बैक आँफ बडौदा. सहित न ई स्टेशन रोड ,ई मित्र केन्द्रों पर राशि निकालने, वालो,ठेलेवालो, अन्य दुपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहनों का आवागमन, व लोगों की भारी भीड खुले आम गाईड लाईन का उल्लंघन करते हुए महामरी को निमंत्रण देते नजर आ रहे हैं,व लग रहा है की राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी शहर मे तो कोरोना महामरी से बिल्कुल मुक्त हो गया है। हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे है समय रहते प्रशासन द्बारा तत्काल उचित कदम उठाते हुए शक्तायी लागू नही की गई तो अब वह समय दुर नहीं जोधपुर जैसलमेर,पोकरण,बीकानेर सहित अन्य क्षैत्रो जैसे हाल फलोदी मे पैदा होने से इन्कार नहीं कीया जा सकता।