
बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
फलोदी। कोरोना महामरी को लेकर बीकानेर, जोधपुर एवँ जैसलमेर जिले का फलोदी से सटा हुआ पोकरण मे कोरोना मरीजों की बढती सख्या एवँ वहां के हालातों को मध्यनजर रखते हुए स्थानीय प्रशासन द्बारा पँ.स. फलोदी मे क्षैत्रिय विधायक पब्बाराम विशनोई की अध्यक्षता मे कोरोना महामरी से निपटने के लिए जुडे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाकर लाँक डाऊन के चलते व्यवस्थाओं एवँ उत्पन्न हालातों पर गहन मन्त्रणा की गयी।
क्षैत्रिय विधायक पब्बाराम विशनोई ने इस विकट परिस्थितियों को राष्ट्रीय आपदा मे सभी लोगों द्बारा राजनीति से दुर हटकर फलोदी मे किसी को कोई तकलीफ़ न हो व कोई भूखा न रहे को लेकर भामाशाहों समाजसेवीयोँ, एवँ स्वयंसेवकोँ की भूरी भूरी प्रशन्सा करते हुए सभी का धन्यवाद एवँ आभार जताया ।एवँ गर्मी के मौसम को देखते हुए उपलब्ध सँसाधनो के अनुसार कही पर भी पिने के पानी की समस्या उत्पन्न न होने देने के लिए जलप्रदाय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक मे सब्जी मंडी एवँ ठेले वालो से महामरी न फैले इसके लिए सभी ठेले वालो को राज.सी.उ.मा.विधालय के पिछे मैदान मे स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
वहीं बाहर से आने व जाने वाली सब्जियौँ पर रोक लगाने, शहर के भितर से सब्जी मण्डी वाहर ले जाने ,दोपहिया वाहन पुरी तरह रोक लगाने. पुलिस द्बारा जयनारायण व्यास सर्किल से दुपहिया वाहनों का चालान व सीज सेन्टर बनाने.,व वाहनो के आवगमन को रोकने के लिए बैरिकेडिंग करवाने ,बैकों व दवाईयों की दुकानों के आग भारी भीड को एक दूसरे मे दुरी सुनिश्चित करने ,के अलावा उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा द्बारा रसद निरिक्षक पारसमल से राशन वितरण व्यवस्था की बैठक मे जानकारी लेते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध राशन सामग्री की जानकारी लेते हुए सभी परिवारों को निरधारित सहायता पहुँचने की व्यवस्थाएं की जा रही है । उपखंड अधिकारी आहूजा ने फलोदी क्षैत्र मे कोई भी भूखा न रहे के लिए भामाशाहों समाज सेवीयोँ का सराहनीय योगदान बताया।
अपर जिला कलैक्टर हाकम खाँ ने बैठक में महामारी को लेकर हालातों को अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए भीलवाड़ा मे बिगडे हालातों को काबू पाने के लिए उठाये कदमों की तर्ज पर लागछ करना होगा।
पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास द्बारा बाहरी वाहनो के आवागमन को पुरी तरह बन्द करने की आवश्यकता बताई।
बैठक मेँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण शर्मा उपपुलिस अधिक्षक पारस सोनी सर्किल निरिक्षण लक्ष्मण सिंह, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी श्रीमती मधु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल सुथार विकास अधिकारी रामचंद्र गर्ग,पालिका ईओ.अनिल विशनोई, सहित कोरोना महामारी बचाव से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।