
फलोदी । शब-ए-बारात के मौके पर फलोदी क्षेत्र के मुस्लिम भाईयों -बहिनों से आजिजाना अपील है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन का पूर्ण पालन करते हुए सामूहिक रूप से इकट्ठा होने से परहेज करें, घर मे भी सोसल डिस्टेंस रखते हुए इबादत करें ।मरहूमों की कब्र पर फूल चढ़ाने, फातिहा पढ़ने कब्रिस्तान ना जाएं,किसी भी दरगाह पर चिल्ले पर ना जाएं, कोई भी किसी भी तरह का प्रोग्राम मुनअक़िद ना करें ।घर मे इबादत कर अपने मरहूमों की रूह को सबाब पहुंचाए उनकी मगफिरत की दुआ करें ।
शब-ए-बारात गुनाहों से तौबा मांगने और इबादत करने की रात है।इस दिन सच्चे दिल से मांगी गई दुआ कुबूल होती है । मुस्लिम भाई-बहन इस रात में नमाज के बाद घर में ही खुदा से दुआ करें कि पूरी दुनिया में फैली कोविड-19 महामारी खत्म हो जाय और जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं वे शीघ्र स्वस्थ हों जाएं ।अल्लाह सभी के जान माल की हिफाज़त फरमाये,देश में कोई भूखा ना सोवे ।।