निर्मल जैन/की लाइन टाइम्स न्यूज़।

बिजोलिया। एक और जहां लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में मूक पशु जानवर आदि जो बोल नही सकते उनकी मदद और करुणा भाव रखते हुए श्री अंशुल जैन बिजोलिया व श्री दिनकर विजयवर्गीय ने एक अभियान चलाया जो हर किसी को उनका आभार और मुहिम मे आगे बढ़ने को प्रेरित करता है ।

उन्होंने अभियान चलाया आओ करे उनके लिए जो बोल नही सकते उन्होने एक टीम बनायी है जिसका नाम दिया है हर हाथ कलम अभियान उसके अंतर्गत सभी को घर मे रहकर बेकार व अनुपयोगी वस्तुओ से उपयोगी चिड़ियाघर का निर्माण करना है उसमें पशुओं के लिए दाना पानी रखा जाए जिससे इस भीषण संकट के दौर में उनको दाना पानी मिल सके।
अभियान के संयोजक अंशुल जैन ने बताया की अपने चिड़ियाघर घर का फ़ोटो व्हाट्सप करे उन्होंने कहा हमारी एक अच्छी आदत शुरुआत बनेगी ।

आने वाली पीढ़ियों के लिये और इस सांस्कृतिक परंपरा से पक्षियो को सुकुन मिलेगा और परिवार मे एक अच्छे सँस्कार मिलेगे साथ ही उन्होंने कहा सबसे अच्छे पक्षी घर को टीम द्वारा पुरस्कार दिया जायेगा
कहा आप अपने चिड़ियाघर के फोटो इन व्हाट्सप नंबर पर भेजे
9610679224 व 9530004735
