
फलोदी।कोरोना महामरी को लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवँ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर एक ओर जहाँ स्थानीय प्रशासन के साथ समाज सेवी, भामाशाह, एवँ सामाजिक कार्यकर्ता समर्पित भूमिका निभा रहे हैं ऐसे मे हमारे फलोदी का किन्नर समुदाय भी देश प्रदेश की विकट अपदा मे पिछे नहीं हैं फलोदी किन्नर समाज की ओर से गादीपति बिस्की बाई द्बारा अपर जिलाकलैक्टर हाकम खाँ के हाथो सरकार को उपखंड अधिकारी यशपाल आ हूजा के मार्फत ईक्किस हजार की राशि का चैक भेट किया।