
फलोदी ..कोरोना महामरी को लेकर स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन एवँ चिकित्सा एवँ स्वास्थ्य प्रशासन ,पालिका प्रशासन के साथ स्थानीय जागरूक नागरिकों समाजसेवीयोँ जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रमुख रुप से परम्बा माँ लटियालजी एवँ परमपिता परमेश्वर की फलोदी वासिन्दौ पर असीम कृपा के चलते लाँकडाऊन के पन्द्रहवाँ दिन सुरक्षित रहा ।
उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा, एवँ राज चिकित्सलय अधिकारी श्रीमती मधु शर्मा ने हाल ही मरकत मुद्दे को लेकर जमात मे शामिल लोगों द्बारा पहुंचने के बाद बिकानेर जैसलमेर के पोकरण मे उत्पन्न हालातों को मध्यनजर रखते हुए चिंता बढ गई थी मगर प्रशासन की तत्परता के चलते स्थिति नियंत्रण मे है ।
डाँ.श्रीमती मधु शर्मा के अनुसार राज अस्पताल मे 400 से 500 मरीज आ रहे हैं सभु की जाँच हो रही है मगर महामरी बिमारी से दुर है।
आज समाज सेवी रेखा भूरा व्यास के विशेष सहयोग से अनिल तिवाड़ी एवँ सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत थानवी के विशेष योगदान से तैयार सैल्फ सैनेटाईजर मशीन का उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा की उपस्थिति मे लोकार्पण कर अस्पताल मे आनेवाले मरीजों को बिना छुए सैनेटाईजर करने की मशीन प्रारम्भ की गई। इस मौके पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, अधिषासी अधिकारी अनिल विशनोई, प्रभारी अधिकारी डाँ मधु शर्मा डाँ.चैनसुख सोनी ,एसपी चाण्डा,सम्पत चाण्डा. सहित गणमान्यजन एक दुसरे से दुरी बनाये लाँक डाऊन की गाईड लाईन के अनुसार उपस्थित थे।