ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए इन दिनों विभिन्न संगठन,एनजीओ एवं भामाशाह बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं,वे जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटने के साथ-साथ निशुल्क मास्क भी वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उपशाखा शेरगढ़ के बैनर तले एक हजार मास्क वितरित करने का शुभारंभ शुक्रवार को सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक शाखा शेरगढ़ के खाता धारको को मास्क वितरित करते हुए शेरगढ के अध्यक्ष बिंजा राम परिहार की अध्यक्षता में किया गया। परिहार ने बताया कि हम संघ के बैनर तले करीब एक हजार मास्क निशुल्क वितरित करेंगे । मास्क वितरण के दौरान परिहार ने बैंक के सामने लाईनों मे बैठे खाताधारकों को कोराना वायरस पर काबू पाने को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन करने,अपने घर के साथ स्वयं की साफ-सफाई रखने,दिन मे हर बीस मिनट बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी ।
इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य नखताराम लखानी, भोलाराम परमार,राजेश कुमार परमार,अशोक कुमार सोलंकी,निंबाराम,श्रवण कुमार व हेमा राम भील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
