
बालेसर। आईसीआईसीआई आरसेटी सेटेलाइट सेंटर बालेसर के द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सात हजार मास्क तैयार किये।
बालेसर प्रशिक्षण समन्वयक होशियार सिंह शेखावत ने बताया कि इस महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना जरूरी है।

इसी बात को लेकर बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा की देखरेख में बालेसर सेंटर पर सिलाई सीखी हुई महिलाओं को उनके घरों तक कपड़ा पहुँचाया गया ।जिसको महिलाओं ने अपने अपने घरों में सात हजार मास्क तैयार किये। ममता सांखला , तरुणा शर्मा ,राधा,रामनरायणी ,बेबी,विजयलक्ष्मी,संगीता एंव विमला ने मास्क तैयार किए। तैयार मास्क जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क वितरण किये। जिसमे रितेश जैन,शाहिद खान का योगदान सहरानीय रहा।आईसीआईसीआई आरसेटी की टीम में राजूसिंह, मालाराम बोरावट, किशनलाल,समुन्द्रसिंह,मोतीलाल और नैनाराम का भी योगदान रहा।