
फलोदी। कोरोना महामारी से आमजन को सुरक्षित बचाने को लेकर उपखंड अधिकारी यशपाल आहूजा एवँ पुलिस उप अधीक्षक पारस सोनी द्बारा माईक उदघोष के साथ नागरिकों से अपील करते हुए सभी से मास्क लगाने,बिना काम घरो से बाहर नहीं निकलने की जनजागृति बना रहे हैं।उसके बावजूद लाँकडाऊन की गाइडलाइन का खुल्ले आम उलंघन करने वालो के खिलाफ शक्ति बरतते हुए दुपहिया चौपहिया वाहनो को सीज व चलान भरने की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। शनिवार व रविवार को जयनारायण व्यास मुर्ति ,भैय्या नदी,जवाहर प्याऊ,सदर बाजार,पालिका चौराहा जगह जगह सेन्टर बनाकर पुलिस उप अधीक्षक पारस सोनी द्बारा वाहन सीज किये जा रहे हैं।