
फलोदी । कोरोना महामारी को लेकर हाल ही मे मँगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्बारा लाँकडाऊन की सीमा को ओर आगे बढाते हुए 3 मई तक की घोषणा की गई। जो आमजन द्बारा उचित ठहराया जा रहा हैं वही दुसरी ओर बाहर से आये सैकडों मजदूर अपने घरो की ओर जाने के लिए बैबस लोगो ने उत्पात मचाते हुए अफरा तफरी का महौल पैदा कर प्रशासन के समक्ष परेशानी पैदा कर दी है फलोदी मे लाँकडाऊन के प्रारंभ से ही आर.सी.पी काँलोनी,मैला ग्राऊंड सहित अन्य स्थानों पर सैकडों मजदूरों को खानपीने की व्यवस्था प्रशासन द्बारा जनसहयोग से करवाई जा रही थी। मँगलवार को जैसलमेर जिलाक्षैत्र से अचानक पैदल फलोदी पहुंचे सैकडों मजदूरों ने प्रशासन के समक्ष दौहरी दुविधा पैदा कर दी ।
उधर दुसरी ओर सब्जी ठेलेवालो एवँ उपखंड कार्यालय के सामने लगी सब्जियौँ की दुकानो द्बारा खुलेआम लाँकडाऊन की पालना की धजिया उडाते हुए महामारी को निमंत्रण दे रहे हैं।पुलिस एवँ प्रशासन द्बारा बार बार पाबन्द करने के बावजूद भी यथास्थिति हर दम बनी रहती है