पत्रकारिता की आड़ में शराब बेचते पकड़े गए तथाकथित फर्जी पत्रकार
👉 पहले भी चर्चा मे रहे हैं ये तथाकथित फर्जी पत्रकार, होटल का वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर होटल मालिक से ली थी मोटी रकम मुकदमा दर्ज होने से फरार चल रहे थे

एक तरफ जहां पूरा देश लॉक डाऊन है। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए शासन प्रशासन दिन रात सड़को पर घूम के लोगो के बचाओ के लिए संघर्ष कर रहा है। वही कुछ लोग लॉक डाऊन की धज्जियां उड़ा रहे है। काफी समय से फरार चल रहे आकाश रॉक को जूही पुलिस ने शराब की स्मगलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और आकाश रॉक के पास शराब की कई बोतले भी बरामद की है आपको बता दे कि ये वही आकाश रॉक है जिनके ऊपर किदवईनगर थाने में पत्रकार बनके एक रेस्टोरेंट मालिक से गुंडा टैक्स उसूलने का मुकदमा लिखा है और इनका एक वीडियो भी वाइरल हुआ था पैसा लेते हुए तबसे किदवईनगर पुलिस की आंखों में धूल झोंक के ये फरार चल रहा था। key line times

मोहम्मद उमर कैमरा प्रशांत मुख्तारअली की रिपोर्ट