धीरपुरा सरपंच की पहल पर उपसरपंच ने पशुओं को डाला गेहूं का चारा

ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

वैश्विक महामारी कोरोना पर काबू पाने के लिए इन दिनों विभिन्न संगठन,एनजीओ एवं भामाशाह बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं,वे जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटने के साथ-साथ निशुल्क मास्क भी वितरित एंव पशुओं को जगह जगह चारा डालकर पुण्य कमा रहे है। बालेसर उपखंड क्षैत्र की ग्राम पंचायत धीरपुरा मे सरपंच गोविंद राम मेघवाल की पहल पर धीरपुरा हेल्प ग्रुप टीम के युवा साथीयों ने कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी लाँकडाऊन मे कोई भूखा न रहे इसको मध्यनजर रखते हुए भामाशाहो को प्रोत्साहित किया जिसको लेकर बहुत से भामाशाह मददगार बनकर आगे आए,युवा टीम ने भामाशाहों से राशि बटौरकर उक्त राशि से आज दिन तक करीब तीन बार धीरपुरा मे जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट बांटे वहीं आज मंगलवार को बेसहारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था उपसरपंच गोपाल सिंह की तरफ से की गई ।इनकी तरफ से करीब तीस मण गेहूं का चारा धीरपुरा में बाबा की निम्बडी़ स्कूल के पास पानी के होद के पास,(माधोसिंह की ढा़णी) में बाबूसिंह के केबिन के पास, धीरपुरा पशु चिकित्सालय के पास,धीरपुरा मे पुरानी टंकी के पास,फलौदी रोड़ फांटा सर्किल के पास चारा पशुओं के लिए डाला गया।
इस मौके पर धीरपुरा सरपंच गोविंद राम यादव,उपसरपंच गोपाल सिंह, धीरपुरा हेल्प ग्रुप के सदस्य सालमसिंह,जगमाल सिंह, पूर्व वार्ड पंच गिरधर सिंह, पत्रकार व वार्ड पंच अमर यादव सुरेश लौहार व अन्य युवाओं ने पुण्य काम मे मदद की।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.