तिरुपति सुगर्स लि.बगहा
प्रबंध निदेशक दीपक यादव के द्वारा की जा रही सहायता जिसमें कोई परिवार भूखा न सोए के तहत लगातार बाटें जा रहे राहत सामग्री पैकेट
अनिल कुमार सोनी
की लाइन टाइम्स
(प्रभारी बिहार)
मैं दीपक हूँ
और कुछ भी नहीं केवल आपका सेवक हूँ
फोटो:

अपील:-
लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का रखे ख्याल , घर मे रहे सुरक्षित रहे
बगहा नगर परिषद के अलग-अलग वार्डों 23, 25, 26, 27 में दीपक यादव के निर्देश पर उनके टीम द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवार को खाद्य एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया, उन सभी वार्डों में असहाय और मजबुर परिवार को चिन्हित कर मिले इस राहत सामग्री को पाकर लोग खुश दिखे।

दीपक यादव का कहना है कि जब तक कोरोना जैसे महामारी से जंग जारी रहेगा तब तक जरूरतमंदों के परिवार के लिए सहायता राहत पैकेट मिलता रहेगा।
सभी चम्पारणवासियो से बिनम्र निवेदन के साथ दीपक यादव ने कहाँ कि आप सभी अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करे जिससे कोरोना जैसे वैश्विक महामारी पर विजय पाया जा सके।
घर में रहे और सुरक्षित रहे और सभी को जागरूक करें !!
मैं आपके लिए हर समय हर दिन खड़ा हूँ !!
हेल्प न. 8252243209