ड्राईंग बनाकर समय का सदुपयोग कर रहे है स्कूली बच्चे

ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

वैश्विक महामारी को लेकर इन दिनो पूरे भारत मे लॉकडाउन के चलते सभी लौग अपने घरों में कैद है इस दौरान अपने बच्चों को बिजी रखने के लिए स्कूल व अभिभावकों द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे है। स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज एवं मैसेजिंग के जरिए बच्चों को होमवर्क दिया ही जा रहा है।
इन सबके बीच खाली समय में बच्चा पढ़ाई से इतर भी कुछ अलग करे, इसके लिए घर पर ड्राइंग बनाकर बच्चों मे आपसी प्रतियोगिताए कराई जा रही है।
क्षैत्र की सेखाला पंचायत समिति कार्यालय मे कार्यरत एलडीसी विक्रांत भाटी ने बताया की मेरा बच्चा सिमर्थ सिंह भाटी कक्षा 4-B हेप्पी हाँर्स स्कूल जोधपुर मे अध्ययनरत है बच्चे की रुचि ड्राईंग मे है जो इन दिनो घर पर तरह तरह की ड्राईंग बनाकर अपने समय का सदुपयोग कर रहा है ।

हम घर के सब सदस्य भी समय का सदुपयोग करने हेतू घर ‘ड्राइंग बनाओ, इनाम पाओ’ प्रतियोगिता रख कर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे है। इसमें किसी भी विषय पर ड्राईंग बनाई जाती है, समसामयिक घटनाओं पर बच्चों को ड्राइंग बनानी होती है। इसमे यह भी ध्यान रखा जाता है की विषय का चुनाव करने के लिए बच्चो को स्वतंत्र रखा जाता है ।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.