इम्यूनिटी बढ़ाने में होम्योपैथिक बूस्टर कारगर साबित होगा

ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

कोरोना महामारी के बीच इम्युनिटी को स्ट्रांग रखना बेहद जरूरी है,ऐसे में लोग घरेलू नुस्खे अपना रहे हैं,होम्योपैथिक फिजीशियन,आहार रोग सलाहकार डॉ धीरज गोयल के अनुसार होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर काफी हद तक इम्यूनिटी बढाने मे कारगर है ।
डॉक्टर गोयल के अनुसार होमियोपैथिक इम्युनिटी बूस्टर मे
6 ml अज़ारडिकथीका मदर टिंक्चर,6 ml केरीका पपाया मदर टिंक्चर,6 ml टिनोस्पोरा मदर टिंक्चर,6 ml ओसीमम सेन मदर टिंक्चर,6 ml इछनेसिया मदर टिंक्चर को मिलाकर रख ले।

डां गोयल के अनुसार इम्यूनिटी बढाने के इसका उपयोग इस प्रकार से करे।

1से 2 साल तक के बच्चो के लिए

एक बून्द सुबह,एक बून्द दोपहर,और एक बून्द रात को एक चमच्च गुनगुने पानी के साथ पिलाये।

2 से 5 साल तक के बच्चो के लिए

दो बून्द सुबह,दो बून्द दोपहर,दो बून्द रात को एक चौथाई गुनगुने पानी के साथ पिलाये।

5 से 10 साल तक के बच्चो के लिए

तीन बून्द सुबह,तीन बून्द दोपहर,तीन बून्द रात को एक चौथाई गुनगुने पानी के साथ पिलाए।

10 साल से ऊपर के सभी लौगो के लिए

पांच बून्द सुबह,पांच बून्द दोपहर,पांच बून्द रात को एक चौथाई गुनगुने पानी के साथ पिलाए।
डॉ धीरज गोयल के अनुसार कोरोना महामारी की बीच इम्यूनिटी को स्ट्रांग रखने के लिए होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर फायदेमंद है।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.