रिपोर्ट- डी.आर.धांधल, सब ब्यूरो चीफ @ की लाइन टाइम्स।

जोधपुर। जिले के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राशन डीलरों को पर्याप्त मात्रा में पर्याप्त मात्रा में गेहूं आवंटन नहीं होने से राशन डीलर असमंजस स्थिति में है जिसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत राशन डीलरों को यूनिट के मुताबिक गेहूं आवंटन नहीं होने से खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत कई पात्र परिवार गेहूं से वंचित रह जाते हैं। राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ तहसील बालेसर शेरगढ़ जिला जोधपुर के अध्यक्ष जगदीश खतरी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त उचित मूल्य दुकानों में यूनिट के अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं आवंटित नहीं हो रहे हैं जिससे बहुत सारे लाभार्थी गेहूं से वंचित रह जाते हैं इससे आए दिन दुकानों पर झगड़ा होता रहता है तथा इस वैश्विक कोरोना महामारी मैं तो उचित मूल्य दुकानदारों को हद से ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसलिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि यूनिट के मुताबिक गेहूं आवंटित करावे जिससे पूर्ण लाभार्थियों को लाभ मिल सके तथा हम राशन डीलरों को भी परेशानियां कम हो, लगभग हर दुकान पर 20- 30 क्विंटल का आवंटन कम हो रहा है जो पूर्ण 100% करवाने का आग्रह किया। इस दौरान राशन यूनियन संघ के शेरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष जगदीश खतरी,गणपतसिहं सोलंकियातला, चेनसिहं तेना, रावलसिहं बावङी, चीमनसिहं देङा, भीयाराम देवातु, सुजाराम मेघवाल बालेसर, सगतसिहं केतु सहित कई संख्या में राशन डीलर मौजूद थे।