आइजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुँड़िया ने नरेश जैन को आईजा के दो प्रदेशो के अध्यक्ष नियुक्त किया

Nirmal jain@key line times news

सिरसा, 19 अप्रैल(निस) जैन समाज से जुड़े पत्रकारों के संगठन ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया(मुंबई)ने सिरसा के नरेश जैन को पंजाब व हरियाणा दो प्रदेशो का दायित्व सौंपते हुए उन्हें का प्रदेधाध्यक्ष नियुक्त किया है साथ ही उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारणी में भी शामिल किया है। उन्होंने बताया कि आईजा पिछले पांच वर्षो से सभी जैन पत्रकारों को एकजुट करने का काम कर रहा है साथ ही भगवान महावीर के सिद्धांत पर चलने वाले समग्र जैन पत्रकारों का विशाल संगठन आज पूरे देश में अपनी पहचान बनाते हुए मानव सेवा एवं जीव दया का कार्य कर रहा है।
यहां पहुंचे दोनो प्रदेशो के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश जैन ने आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेवादी दी है वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगें। उन्होंने कहा कि सच्ची पत्रकारिता वही है जो सच्चाई के साथ समाज के हर वर्ग की आवाज अपनी कलम द्वारा दबंगता से उठाये। उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन के बाद दोनो प्रदेशों में जैन पत्रकारों की बड़ी संख्या में जोड़कर आईजा को मजबूत करेगें और अपनी कार्यकारणी भी बनायेगें। वहीं नरेश जैन को दोनो प्रदेशों का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्रीमल, राष्ट्रीय प्रचार कमेटी के चेयरमैन, मानकमल मेहता, छतीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष प्रदीप पगरिया, मध्यप्रदेश के मंत्री प्रदीप जैन सहित, मंगल देश के अध्यक्ष संदीप भांभू, ऑल इंडिया जैन कांफ्रेस के मंत्री सुभाष जी लिल्ली, एसएस जैन सभा कालांवाली के प्रधान संदीप जैन, रानियां के प्रधान विनोद जैन, महासचिव सोम जैन सहित अनेक समाजिक व राजनीतिक संगठनों के बधाई दी।

Share this news:

Leave a Reply

Your email address will not be published.