फलोदी ,कोरोना महामरी को लेकर केंद्र एवँ राज्य सरकार के लाँकडाऊन एवँ गाइड लाइन के अनुसार खाधान्न मन्त्रालय राज्य सरकार के आदेशों की पालना मे स्थानीय उप जिला कलैक्टर यशपाल आहूजा द्बारा फलोदी एवँ लोहावट विधानसभा क्षैत्र के सब्जी विक्रेताऔ ,किराणा दुध एव दवाईयों के दुकानदारों को पाबंद करते हुए ग्राहकों मे दुरीयाँ बनाये रखने,पाँच से अधिक ग्राहकों को एकत्रित नही करने ,मास्क लगाकर ही पैदल आने दुपहिया वाहन लेकर आने वालो को सामग्री नही देने के निर्देश जारी किये हैं।
आहूजा द्बारा जारी आदेशों मे विशेष सेवाओं के लिए जारी पास के अलावा पालिका क्षैत्र मे दुपहिया वाहन लेकर सडकों पर आने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने दुकानों के आगे दुरीयाँ बनाये रखने के लिए गोले अन्कित करने सहित कोरोना महामारी को लेकर गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किये हैं।