स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओ का जायजा लिया
ब्यूरो चीफ अमर यादव@बालेसर/जोधपुर

वैश्विक महामारी कोरोना की जंग लड़ रहे योद्धाओं डॉक्टर,नर्सिंग कर्मी,सहायक कर्मचारियों,पुलिस के जवानो,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर राठौड़ ने माला पहनाकर हौसला अफजाई करते हुए महामारी को मात देने मे एकजुट रहने का आह्वान किया।

सोमवार को शेरगढ़ विधायक श्रीमती मीना कंवर राठौड़ ने क्षेत्र के आगोलाई,खुडियाला एवं चामू स्वास्थ्य केंद्रो का जायजा लिया वही कोरोना को मात देने हेतू लगातार मैदान मे डटें योद्धाओं का माला पहनाकर सम्मान किया, उनका हौसला अफजाई करते हुए,सभी कर्मचारियों को महामारी को मात देने लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़,बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा,पुलिस वृताधिकारी राजू राम चौधरी,पूर्व जिला परिषद सदस्य जबर सिंह रायसर,निजी सहायक अक्षय शर्मा,जगमाल सिंह केतू मंदा सहित अन्य अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो की मौजूदगी मे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।