

अनिल कुमार सोनी
की लाइन टाइम्स
(प्रभारी बिहार)
बगहा कोरोना संक्रमण के बाद आज देश में कई संगठन आगे आए है। कोई जरूरतमंदों की मदद के लिए तो कोई कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए ।लेकिन बगहा में एक संगठन ने पक्षियों के साथ संरक्षण एवं उनकी प्यास बुझाने के लिए प्याला अभियान शुरू किया है । कोरोना में लॉकडाउन के बीच पंछियों को भी दाना एवं पानी के लाले पड़ गए हैं ।ऐसे में कुमार फाउंडेशन कार्यकर्ता ने पक्षियों के लिए पानी और दाना उपलब्ध कराने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है कौन सुनेगा हमरी दर्द..किससे करें बया.. हम पक्षी हैं बेजुबा.. व्यथा दर्शाए कहां…! के स्लोगन के साथ राशन सामग्री का वितरण के साथ पर्यावरण में पक्षियों की भूमिका को देखते हुए बेजुबा पक्षियों के लिए पशुओं के लिए कुछ विशेष पहल शुरू की है। एक छोटे से प्रयास से आज काफी घरों के छत,बालकनी,छज्जा या ऊंचाई के किसी स्थान पर जहां पक्षी आते हैं वहा संस्था द्वारा प्याला धान का पैकेट , बिस्किट उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अनुरोध भी की लोग प्रतिदिन उन बेजुबा-पक्षियों के लिए पानी और कुछ खाने के लिए रखें जिससे हमारे पृथ्वी का संतुलन बना रहे। हर प्राणी चाहे वह इंसान हो, पशु-पक्षी हो सभी का जीवन अनमोल है।कुमार फाउंडेशन की इस पहल की लोग सराहना कर रहे है।