अनिल कुमार सोनी
की लाइन टाइम्स
(बिहार प्रदेश प्रभारी)


बगहा जहां लॉक डाउन के बीच उपभोक्ताओं ने पीडीएस डीलर के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। भीड़ इस कदर उमड़ी की सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉक डाउन की धज्जियां उड़ गई। बगहा के चखनी रजवतिया पंचायत के डीलर के दुकान पर 100 की संख्या में लोग पहुंच गए। मौके पर मुखिया सुनील वर्मा भी पहुंच गए अधिकांश लोग न ही मास्क पहने थे और न ही दूरी का ही ख्याल रखा गया था। बगहा एक के बीडीओ शशि रंजन के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पहुंचा । काफी मशक्कत के बाद भीड़ तो चली गई मगर बड़ा सवाल यह कि क्या लॉक डाउन की अवहेलना पर कार्रवाई नही होनी चाहिए।