
Key lines times news राजू कूकणा
पीपाड़ शहर के सालवा खुर्द पंचायत के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा में लॉक डाउन(lockdown) में सरकार द्वारा खातों दी गयी सहायता राशि के लिए बैंकों में भीड़ बढ़ने लगी है लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शाखा प्रबंधक राजेश मीना द्वारा पुलिस प्रशासन से मदद ली गयी जिसके अंतर्गत उनके द्वारा एन सी सी केडेड अनिल सांखला और विक्रम सांखला द्वारा लोगो को सोशल डिस्टनसिंग और मुह पर मास्क लगाने की पालना करवाई गयी कोरोना महामारी के बचाव के लिए ये उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है।।