
Key lines times news / राजू कूकणा
जोधपुर के कोकुण्डा गांव मे इस भीषण महामारी के कारण अस्पतालों एवं ब्लड बैंको में रक्त की कमी के कारण कोई अनहोनी न हो इस हेतु आज ‘दीदी राज श्री चौधरी के नेतृत्व में आपणी पाठशाला’ एवं ‘RCC कोकुण्डा के अध्यक्ष भागीरथ भादू कोकुंडा’ के सयुक्त तत्वाधान में गांव में रक्तदान शिविर आयोजित कर 35 यूनिट रक्त रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर पद्मिनी को समर्पित किया गया । इस दौरान गांव के 24 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया ।